Buy Solar plate and get subsidy. दिन प्रतिदिन बिजली उपकरण बढ़ते जा रहे हैं और उनको प्रयोग करने का खर्चा भी बढ़ रहा है। बिजली बिल प्रति यूनिट धीरे धीरे प्रतिवर्ष महंगी होती जा रही है तो वहीं आम लोगों के लिए उपकरणों को खरीद कर फिर उन्हें चलाने के उपरांत मोटा बिल भरना पड़ रहा है। इन सब से छुटकारा पाने के लिए और प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने नया फैसला लिया है।
दिल्ली भारत की राजधानी ही नहीं बल्कि कई मामलों में लोगों के लिए अन्य चीजों का भी केंद्र रहा है। दिल्ली में सबसे पहले बिजली वाहनों पर सब्सिडी को लेकर बड़े स्तर पर बढ़ावा देना का कार्यक्रम शुरू किया गया था जिसे प्रदेश भर में अपनाया गया और कई राज्य अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर अच्छी सब्सिडी दे रहे हैं।
अब दिल्ली सरकार ने घर की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए दोहरा सब्सिडी देने का ऐलान किया है। नए ऐलान के तहत दिल्ली सरकार ₹2000 प्रति किलो वाट के हिसाब से छात्रों पर सोलर प्लेट लगाने के लिए सब्सिडी देगी। आपको बताते चलें कि घरों के ऊपर सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र सरकार भी अपनी ओर से सब्सिडी दे रही हैं। दोनों सब्सिडी को मिलाकर दिल्ली में सोलर प्लेट अपनी छतों पर इंस्टॉल करवाने वाले लोगों को दोहरा सब्सिडी का लाभ होगा।
फायदे के तौर पर दिल्ली निवासियों को जहां मुफ्त बिजली मिलेगी वहीं बिजली उत्पादन करने के लिए प्रयोग किए जा रहे निधन की वजह से फैलने वाले प्रदूषण पर भी लगाम लगेगा। लक्ष्य के तौर पर 3 साल में 500 मेगावाट सौर बिजली उत्पादन का फोकस रखा गया है।