BYD Seal EV Crash Test: टेस्ला कंपनी को अगर कोई इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में टक्कर दे रही है, तो उस कंपनी का नाम BYD है और अब कंपनी की सील इलेक्ट्रिक सेडान का यूरो एनकैप (Euro NCAP) में क्रैश टेस्ट हुआ है और गाड़ी का क्रैश टेस्ट रिजल्ट भी सामने आ गया है, Euro NCAP क्रैश टेस्ट में गाड़ी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
BYD Seal EV Crash Test: सेफ्टी में इतने पॉइंट मिले है
इस इलेक्ट्रिक सेडान गाड़ी को इस क्रैश टेस्ट में जो सेफ्टी रेटिंग मिली है, एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए, वह 40 पॉइंट में से 35.8 पॉइंट मिली है, जो की 89% है सेफ्टी का और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 49 पॉइंट में से 43 पॉइंट मिले हैं, जो की 87% है इस गाड़ी की प्रोटेक्शन का, जो कि अछि सेफ्टी रेटिंग है।
नवंबर 2023 में सेल पर जा सकती है?
इस गाड़ी को 2023 ऑटो एक्सपो में कंपनी की तरफ से अनवील किया गया था और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि भारत में यह नवंबर 2023 में सेल पर जा सकती है? सेल पर जाने से पहले ही इस गाड़ी का क्रैश टेस्ट भी हो गया है, जिससे सेल में इजाफा देखने के लिए मिल सकता है? और जो अनुमानित कीमत है वह 60 लाख लगाई जा रही है।