यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह है जरूरी
लम्बी यात्रा को प्लानिंग के दौरान टोल टैक्स के बारे में विचार करना जरूरी है। वरना पता चले कि रास्ते में टोल टैक्स भरते भरते आपका बजट गड़बड़ा जाए और जेब पर पड़े अतिरिक्त बोझ की खिन्नता के कारण आप यात्रा का आनंद न उठा पाए।
तो आखिर इसके लिए आप क्या कर सकते हैं?
इसके लिए न तो उन दोस्तों से संपर्क करने की जरूरत है जो वहां पहले ही जा चुके हैं और न ही आपको वहां खुद जाने की जरूरत है। बस घर में बैठे आप पता लगा सकते हैं कि कुल कितना टोल टैक्स लगेगा। गूगल मैप्स के नए फीचर के द्वारा यह सब मुमकिन है।
आइए जानते हैं प्रक्रिया :
सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप (Google Map) ओपन करें।
अब अपना मनपसंद डेस्टिनेशन चुनें, यानी कि आप जहां यात्रा करना चाहते हैं उसे भरें। जैसे कि मान लें आपको पटना से बंगलोर जाना है। साथ ही कार वाले icon को सिलेक्ट कर लें, जैसा कि फोटो में है।
अब किलोमीटर के ठीक बगल में दिख रहे इस ऑप्शन को क्लिक करें। ( नीचे फोटो में देखे)।
इसपर क्लिक करते ही आपका काम हो जायेगा। यानी कुल टोल की कीमत आपको वहां पर क्लिक करने के बाद पता चल जाता है।