देशभर में गर्मी अपने प्रचंड स्थिति में है. कई जगह तापमान 40 के ऊपर सामान्य रूप से रोज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोगों का दिन का आराम ही नहीं बल्कि रात का नींद भी गायब है. लोगों के काम अब कूलर से नहीं जा रहे हैं.
मात्र 500 वाट में चलने वाला एयर कंडीशन हुआ लांच.
एयर कंडीशन लेने से पहले उसकी शुरुआती कीमत ही नहीं बल्कि बाद में आने वाले बिजली बिल भी काफी परेशान करते हैं. ऐसे में लोग हमेशा चाहते हैं कि जितनी कम बिजली खपत वाली एयर कंडीशन खरीदी जाए वह ज्यादा बेहतर है.
जानी मानी एयर कंडीशन कंपनी ने CARRIER 0.8 Ton 3 Star Split Inverter Cold Catalyst Filter with Auto cleanser(2023 Model) AC – White (CAI09ER3R33F0, Copper Condenser) लॉन्च किया है.
सबसे खास बात इस एयर कंडीशन किया है कि यह महज 500 वाट में लोगों को कूलिंग उपलब्ध कराता है. कंपनी ने 52 डिग्री तापमान तक में उचित काम करने के लिए इसे डिजाइन किया है. ग्राहक चाहे हिमाचल का हो या जैसलमेर का इस एयर कंडीशन के माध्यम से आसानी से विषम मौसम में ठंडी हवा का आनंद ले सकता है.
Flipkart अपने Big Savings Day Sale की शुरुआत कर रहा है जिसके अंतर्गत आसानी से आप इस एयर कंडीशन को महज ₹22000 में खरीद सकेंगे. मौजूदा कीमत 25999 है लेकिन कई कार्ड ऑफर को मिलाने के उपरांत आप अतिरिक्त ₹4000 का डिस्काउंट ले सकते हैं जिसकी वजह से इसकी कुल लागत ₹22000 आएगी. यह एयर कंडीशन 0.8 टन का है और आसानी से 100 स्क्वायर फीट से 120 स्क्वायर फीट तक के कमरे को ठंडा कर सकता है.
Amazon पर चल रहे AC SALE के लिए: https://amzn.to/3J0VkGx