Must know for cash on delivery offers: आजकल अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त आप Cash on Delivery का विकल्प चुनते हैं और घर पर आकर सहूलियत से पैसे देते हैं. अब इस सिस्टम का इस्तेमाल कर लोग ठगी कर रहे हैं और इसकी जानकारी आपको होनी जरूरी है.
वाहन मालिकों के लिए भेजा जा रहा है फर्जी इंश्योरेंस.
सामान्य तौर पर लोगों को फोन आता है कि आप इस गाड़ी के इस मॉडल के मालिक हैं और आपके लिए यह इंश्योरेंस कंपनी जारी कर रही है जो कि बेहद कम रुपए में आपके लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सारी जानकारी सटीक बताने के साथ ही लोगों को लगता है कि उनका इंश्योरेंस खत्म होने से पहले यह बढ़िया विकल्प है और सामने वाला Cash On Delivery का विकल्प भी दे देता है. यह देखते ही वाहन मालिक तुरंत हां भर देते हैं और घर पर पहुंच जाता है कैसा पैकेट जिसमें कैश ऑन डिलीवरी के नाम पर कुछ रुपए होते हैं लेकिन उसके बाद वाहन मालिकों को लिफाफे के अंदर फर्जी कागज का टुकड़ा मिलता है.
ब्रांडेड सामान के ऑफर सस्ते दाम में.
स्टॉक क्लीयरिंग सेल के नाम पर फर्जी लोग फोन करते हैं और कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा प्रदान कर कहते हैं कि आपको बड़े ब्रांड के समान स्टॉक क्लीयरिंग सेल के तहत महज 20% दाम में दिया जा रहा है और पेमेंट घर पर ही करना है जिसके बाद कोई भी व्यक्ति झांसे में आ जाता है और ऑफर एक्सेप्ट कर लेता है. घर पर जब डिलीवरी आता है तब लोगों को कुछ घटिया सा आइटम सड़क छाप जैसे समान पैकेट में मिलते हैं लेकिन चुकी पार्सल कैश ओं डिलीवरी लिखा हुआ होता है कुरियर वाले अपना पैसा लेकर चले जाते हैं.
बहुत सारी स्थिति में कूरियर वालों की नहीं होती है गलती.
देखें इसमें यह बात समझने की भी आवश्यकता है कि कुरियर सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां अलग-अलग कंपनियों को महज पार्सल डिलीवरी की सेवा प्रदान करती हैं उससे उन्हें कोई मतलब नहीं रहता है कि पार्सल में क्या है और ना ही उन्हें पार्षद को खोलने की आजादी होती हैं. ऐसी स्थिति में जो पहचान डिलीवरी के नाम पर पैकेट पर छपा हुआ होता है वह कोरियर कंपनी के लड़कों को लेना उनकी जिम्मेदारी के तहत आता है लेते हैं ऐसी स्थिति में कोरियर वाले से व्यवहार कीजिएगा.
गलत कोरियर वाले को ऐसा पहचाने.
अगर कोई कोरियर वाला फर्जी है तो उसकी पहचान करना आसान है. पहले कोरियर वाले का आईडी कार्ड मांगे और आईडी कार्ड पर लिखे हुए डिटेल से उसका सत्यापन करें. अगर सत्यापित नहीं होता है तो समझ जाएं कि यह कोरियर वाला फर्जी है और आप उसकी शिकायत पुलिस थाने में कर सकते हैं.