सरकारी बैंक Central Bank of India ने बढ़ाया ब्याज दर
सरकारी बैंकों में से एक Central Bank of India ने 2 करोड़ से कम के सेविंग अकाउंट और फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सेविंग अकाउंट पर नई ब्याज दरें 15 मार्च 2023 से लागू होंगी। वहीं फिक्स डिपॉजिट पर नई ब्याज दरें 10 मार्च 2023 से लागू होगा। सेविंग अकाउंट पर सबसे अधिक ब्याज दर 3.30 % का लाभ दिया जाएगा।
बताते चलें कि आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद SBI, HDFC , ICICI, Axis Bank समेत कई स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक अपने अलग अलग टेन्योर पर अलग अलग ब्याज दर का लाभ दे रहे हैं। आप अगर अधिकतम ब्याज दर का लाभ उठाना चाहते हैं तो इन बैंकों के ब्याज दर कंपेयर कर अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।
Central Bank of India ने सेविंग अकाउंट पर बढ़ाया ब्याज दर
बैंक ₹10 Crores तक के सेविंग अकाउंट पर ग्राहकों को ₹10 Crores पर 2.90 % p.a ब्याज दर का लाभ दे रहा है। ₹10 Crores से लेकर ₹1000 Crores से कम के सेविंग अकाउंट पर 3.00 % p.a. ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। ₹1000 Crores से ऊपर के सेविंग अकाउंट पर 3.30 % p.a का ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।