संयुक्त अरब अमीरात में ऐसे कई प्रतियोगिता ईनाम का आयोजन किया जाता है जिसकी मदद से लोगों के पास लाखों करोड़ों जीतने का मौका होता है। ऐसे में अगर आप भी इन इनामी प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं तो इस बार जीसीसी के सबसे बड़े ड्रॉ अबू धाबी में आयोजित Big Ticket में भाग ले सकते हैं। दिसंबर महीने के लिए बड़े ड्रॉ की घोषणा कर दी गई है।
दिसंबर के महीने में मिलने वाला है बड़ा ईनाम
इस बात की जानकारी दी गई है कि दिसंबर के महीने में सबसे बड़े ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले लोगों के पास विजेता बनने और विजेता बनने के बाद Dirham 30 million यानी कि Rs 69,06,98,400 जीतने का अवसर होगा।
3 जनवरी को प्रसारित किया जायगा Big Win live draw
बताते चलें कि अगर आप इस लकी ड्रा में भाग लेना चाहते हैं तो आसानी से Big Ticket website या फिर Zayed International Airport और Al Ain Airport के स्टोर से टिकट खरीद सकते हैं। Big Win live draw Series 270 का प्रसारण 3 जनवरी 2025 को किया जाएगा जिसमें कंटेस्टेंट के लिए Dirham 20,000 (Rs 4,60,46) से लेकर Dirham 150,000 (Rs 34,53,492) तक का गारंटी कैश प्राइज रखा गया है।