कई डीजल गाडियां अब बंद हो जाएंगी
भारत में कई डीजल गाडियां अब बंद हो जाएंगी। पहले से ही कई ऐसे मॉडल मौजूद हैं जिन्हें बंद कर दिया गया है और अब होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ, ताकुया त्सुमुरा के मुताबिक कई डीजल वाहनों को बंद कर दिया जाएगा क्योंकि डीजल इंजन अब अधिक काम नहीं हो रहा है।
एसयूवी पर होगा काम
बताते चलें कि बयान के मुताबिक अब कंपनी जैज, डब्ल्यूआरवी और सिटी के डीजल वेरिएंट पर काम नहीं करेगी यानी इसे बंद कर दिया जाएगा।
कम्पनी ने नई एसयूवी को लॉन्च करने की बात कही है और अब इसपर ही आगे काम किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह स्तिथि आने पर स्टॉक खाली होगा और वाहनों का कीमत जमीन छूती नज़र आएंगी।