सऊदी अरब में आपके इकामा पर अगर किसी और को सीम मिला हैं तो आप क़ानूनी पचड़े और आपराधिक मामले में फँस जाएँगे. आपके इकामे पर केवल आपका ही सीम कार्ड लगा होना चाहिए. सऊदी के आंतरिक मंत्रालय ने इस बाबत कड़ी चेतावनी जारी की हैं. अगर आप भी सऊदी अरब में हैं तो तुरंत अपने इकामे पर जारी हुए सारे नम्बर की लिस्ट जाने और जो आपके नही हैं उन्हें समय रहते report कर ले.

आपके इकामा पर कितने मोबाइल नम्बर चल रहे हैं यह जान ने के लिए ये प्रक्रिया अपनाए.

  1. GulfHindi के मोबाइल APP https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aki.gulfhindi पर जाए.
  2. वहाँ दिए गए लिंक पर जानकारी दे.
  3. वहाँ अपने इकामा नम्बर और मोबाइल की जानकारी दे.
  4. कोड को भरे और फ़ार्म submit करें.

 

फ़ॉर्म के भरने के साथ ही आपके इकामा पर जारी सारी सीम कार्ड और मोबाइल नम्बर की लिस्ट आपके सामने होगी.

अगर आपके इकामे पर कोई अवैध या आपके जानकारी के बिना कोई नम्बर चल रहा हैं तो तुरंत इन नम्बर पर सम्पर्क करें.

  • Mobily: 1100 or 0560101100
  • STC: 900 or 11 455 5555
  • Zain: 959 or 0590000959
  • Friendi: 166000 or 0571166000
  • Virgin Mobile: 1789
  • Labera: 1755 or 0576001755

GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment