कड़ाके की ठंड से सभी हैं परेशान
भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस दौरान कोई भी रजाई छोड़कर नहीं निकलना चाहता है। पर 3 डिग्री से भी कम चला जा रहा है और सर्द हवाएं स्थिति को और गंभीर बना दे रही हैं। सारे स्कूल बंद हैं और बच्चों को घर में ही सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है। ऐसे में सर्दी में स्नान करने में बड़े लोगों को नानी याद आ जा रही है तो बच्चों को कितनी मुश्किल हो रही है, समझा जा सकता है।
मां ने स्नान के लिए कहा तो 112 डायल कर दिया
हालांकि, फिर भी साफ सफाई जरूरी है और इसी कारण बच्चों को भी समय समय पर स्नान करने की सलाह दी जाती है। लेकिन हापुड़ में एक बच्चे को जब उसकी मम्मी ने स्नान के लिए कहा तो उसने जो बखेड़ा खड़ा किया उसका अंदाजा किसी को नहीं था। उसे स्नान के नाम से ऐसा गुस्सा आया कि उसने 112 डायल कर दिया और पुलिस घर पहुंच गई।
कहा स्टाइल में नहीं कटवाने दिया जाता है बाल
मामले की गंभीरता समझते हुए जब पुलिस घर पहुंची तो मामला जानकर हसीं छूट गई। बच्चा पुलिस के सामने अपनी शिकायतों की लिस्ट निकालकर रख दी। उसने कहा कि इतनी ठंड में उसे स्नान के लिए कहा जाता है और बार बार यह सुनकर परेशान है। उसने यह भी कहा कि उसे स्टाइल में बाल नहीं काटवाने दिया जाता है।