Citroen Basalt: सिट्रोएन इंडिया कंपनी भारत के अंदर अपने पोर्टफोलियो को धीरे-धीरे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। अब भारत मे 27 मार्च 2024 को कंपनी की नई गाड़ी Citroen Basalt का खुलासा होगा। भारत में यह गाड़ी लांच होने के बाद हुंडई क्रेटा, टाटा कर्व और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी।
Citroen Basalt: डिजाइन और लुक
कंपनी की इस अपकमिंग गाड़ी में टाटा मोटर्स की कर्व की तरह SUV-Coupe डिजाइन ऑफर किए जाने की उम्मीद है। यह गाड़ी कंपनी की C3 Aircross एसयूवी पर बेस्ड होगी। इसमें स्लोपिंग रूफ लाइन और री-डिजाइन रियर प्रोफाइल मिलेगी।
इंजन और परफॉर्मेंस:
- 1.2-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन
- 109 bhp पावर, 205Nm पीक टॉर्क
- 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स
- 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियर बॉक्स
Citroen Basalt के हुड के अंदर कंपनी का 1.2-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो कंपनी की C3 और C3 Aircross में भी दिया गया है। यह इंजन 109 bhp की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के आप्शन उपलब्ध होंगे।
मुख्य फीचर्स:
- स्प्लिट हेडलैंप
- 17-इंच अलॉय व्हील
- डुअल-टोन कलर ऑप्शन
- 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- वायरलेस चार्जिंग पैड
अगर इसके मुख्य फीचर की बात की जाए, तो इसमें स्प्लिट हेड लैंप, 17-इंच के अलॉय व्हील, डबल-टोन कलर ऑप्शन, 10-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे फीचर मिलेंगे।