पूरी खबर एक नजर,
- नागरिक अब एंट्री के लिए Civil ID कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं
- जीसीसी देशों के नागरिकों को भी मिली है यह सेवा
नागरिक अब Civil ID कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं
रॉयल ओमान पुलिस ने घोषणा की है कि नागरिक अब Civil ID कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आईडी कार्ड उन लैंड पोर्ट को क्रॉस करने में इस्तेमाल किए जायेंगे जो संयुक्त अरब अमीरात से सटे हुए हैं।
लैंड पोर्ट को क्रॉस करने के लिए Civil ID का इस्तेमाल किया जा सकता है
ओमान पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि संयुक्त अरब अमीरात से सटे लैंड पोर्ट को क्रॉस करने के लिए Civil ID का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा Gulf Cooperation Council देशों के नागरिक भी ओमान के अलग अलग पोर्ट से प्रवेश के लिए आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यात्रियों को इस नियम से काफी सहूलियत मिलेगी।