जिन भारतीयों के पास वैलिड वीजा है वो जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात जा सकेंगे. UAE में भारत के राजदूत पवन कपूर ने ये जानकारी दी है. हालांकि उन्होंने कहा है कि इस पर आखिरी फैसला गृह मंत्रायलय लेना है और औपचारिक ऐलान उड्डयन मंत्रालय द्वारा किया जाना है, इसलिए अपने टिकट तब तक बुक न करवाएं.

कोरोनावायरस के कहर के चलते फिलहाल तमाम अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. सिर्फ वंदे भारत के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए विशेष उड़ानें संचालित की जा रही हैं. वहीं कई देशों ने भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. इसलिए वीजा होने के बावजूद भी जब तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से चालू नहीं होंगी तब तक के लिए भारतीयों को इंतजार करना होगा.

 

 

 

 

पवन कपूर ने ट्वीट कर कहा, “मैं समझ सकता हूं कि इस मामले में आखिरी फैसला गृह मंत्रालय करेगा और आधिकारिक घोषणा कुछ ही दिनों में उड्डयन मंत्रालय द्वारा की जा सकती है. कृपया उसके बाद ही UAE की टिकट बुक कराएं. “

 

दरअसल भारत कई देशों के साथ फिर से हवाई यात्रा की बहाली को लेकर बातचीत कर रहा है. UAE से भी इसी बातचीत के दौरान फिर से यात्रा शुरू करने के संकेत मिले हैं. हालांकि इस दौरान कई नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. जिनका ऐलान उड्डयन मंत्रालय द्वारा किया जाएगा.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.