आजकल लोग डीजल पेट्रोल से ज्यादा के अपेक्षा CNG से चलने वाली कार को बढ़िया ऑप्शन मान रहे हैं। फिर चाहे पिछले एक वर्षों में भले ही पेट्रोल-डीजल की में बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन एक तरफ जहां दिल्ली में पेट्रोल की कीमत लगभग 96.76 रुपए प्रति लीटर है। वहीं अभी भी डीजल की कीमत लगभग 89.66 रुपए प्रति लीटर के करीब है।
अगर दिसेल पेट्रोल और इंजी कि बात करे टन लोग CNG को इसलिए भी बेहतर मान रहें है क्यूंकि बीते वर्ष नवंबर 2022 में जहां CNG की कीमत 79 रुपए प्रति किग्रा थीं। वो एक साल के अंदर घटकर 74 रुपए प्रति किग्रा तक हो गई हैं। यानी दिल्ली में CNG को खरीदना 5 रुपए और सस्ता हो गया है । ऐसे में CNG कारों की कीमतें भले ही थोड़ी ज्यादा होती हैं, लेकिन इनका माइलेज इतना शानदार है कि हर महीने उपभोगताओं को तगड़ी बचत हो जाती है।
देश के अंदर मारुति के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा CNG कार शामिल हैं। इसमें सेलेरियो, वैगनआर, ऑल्टो 800, डिजायर, स्विफ्ट, अर्टिगा, ईको शामिल हैं। इन CNG कारों पर लंबी वेटिंग भी चल रही है। कंपनी के करीब 1 लाख CNG मॉडल वेटिंग पर हैं। मारुति की CNG कार का माइलेज 35km से भी ज्यादा है। कंपनी के पास लगभग सभी मॉडल CNG हो चुके हैं।