दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों के द्वारा तस्करी के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह जानकारी मिली है कि आरोपी दुबई फ्लाईट से आया था और उसके पास Rs 24.90 crore का कोकीन बरामद किया गया है।
आरोपी के पास 1 करोड़ से अधिक कोकीन बरामद
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया है कि आरोपी के पास 1660 grams कोकीन बरामद किया गया है जिसकी कीमत Rs 24.90 crore है। दिल्ली कस्टमर अधिकारी में ट्विटर के जरिए यह बताया है कि आरोपी दुबई से आया था।
आरोपी को Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act (NDPS) Act, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पहली दफा नहीं है जब तस्करी के आरोप में यात्री को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी कई बार आरोपी सोने आदि की तस्करी की कोशिश करते हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है। Airport पर सुरक्षा अधिकारी नई तकनीक से लैस रहते हैं और आरोपियों को आसानी से गिरफ्तार कर लेते हैं।
https://x.com/AirportGenCus/status/1835182240755593582?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1835182240755593582%7Ctwgr%5Ee3ca2b165b1f17d7a4c1924970e657682469a4dd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.gulf-insider.com%2Fpassenger-caught-smuggling-cocaine-at-delhi%2F