Train में ऑर्डर किए गए खाने में मिला कॉकरोच
भारतीय रेलवे से लाखों की संख्या में यात्री आवागमन करते हैं। इस दौरान लंबी जर्नी करने वालों के लिए खाने पीने की भी व्यवस्था रहती है। लेकिन खाने पीने व्यवस्था उत्तम दर्जे की न होने के कारण आए दिन यात्रियों की शिकायत सामने आती है। एक बार फिर से इसी तरह की शिकायत सामने आई है जिसमें खाने को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी गंदगी को खाना बनाया जा रहा होगा।
दरअसल Mumbai CSMT Rajdhani Express में सफर कर रहे एक यात्री ने अपनी बेटी के लिए ऑमलेट ऑर्डर किया था। पीड़ित यात्री Yogesh More – designer ने ट्विट के माध्यम से अपनी आपबीती सुनाई है।
16dec2022,We travel from Delhi by (22222). In morning, we ordered extra omlate for baby. See attach photo of what we found! a cockroach? My daughter 2.5 years old if something happened so who will take the responsibilities @PMOIndia @PiyushGoyal @PiyushGoyalOffc @RailMinIndia pic.twitter.com/X6Ac6gNAEi
— Yogesh More – designer (@the_yogeshmore) December 17, 2022
पीड़ित ने शेयर की है फोटो
पीड़ित ने फोटो शेयर करते हुए कहा है कि मैंने अपनी बेटी के लिए ऑमलेट ऑर्डर किया था लेकिन उसमें कॉकरोच निकला। अगर मेरी ढाई साल की बेटी को किसी तरह की परेशानी हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
पीड़ित ने Prime Minister’s Office, Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Piyush Goyal और रेलवे मंत्रालय को पोस्ट में टैग किया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है। अक्सर खाने की गुणवत्ता को लेकर यात्रियों की शिकायतें आती रहती हैं।