भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम UPI सिस्टम की शुरूआत अब कतर में भी आधिकारिक तौर पर हो गई है। भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कतर की राजधानी दोहा के लुलु हाइपरमार्केट में UPI का शुभारंभ किया। अब कतर के तमाम पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) टर्मिनलों पर कतर नेशनल बैंक (QNB) के नेटवर्क के माध्यम से यूपीआई पेमेंट हो सकेगा।
कतर बना UPI की सुविधा वाला दुनिया का 8वां देश
कतर दुनिया का 8वां देश बन गया है जहां पर यूपीआई की सुविधा उपलब्ध है। कतर के अलावा भूटान, मॉरीशस, सिंगापुर, श्रीलंका, फ्रांस, नेपाल और यूएई (UAE) में यूपीआई पेमेंट शुरू हो चुकी है। शुरुआत में सितंबर 2025 में UPI सेवा केवल हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री स्टोर्स पर शुरू की गई थी, लेकिन अब इसे पूरे देश के प्रमुख रिटेल स्टोर्स, खासकर लुलु ग्रुप की दुकानों तक बढ़ा दिया गया है। यह सुविधा भारतीय यात्रियों, प्रवासियों और कतर में रहने वाले भारतीयों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि इससे रियल-टाइम डिजिटल भुगतान और तेज़ रेमिटेंस (भारत पैसे भेजना) आसान हो जाएगा।
भारत और कतर के बीच व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
लॉन्च के मौके पर पीयूष गोयल ने कहा, “भारत का अपना UPI अब दोहा, कतर में शुरू हो गया है। यह डिजिटल कनेक्टिविटी और पेमेंट्स की दुनिया में एक बड़ा बदलाव है। इससे भारत और कतर के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।”
कतर में कैसे करें UPI का इस्तेमाल
सबसे पहले आपको अपने UPI ऐप (जैसे Google Pay, PhonePe या Paytm) की जांच करें कि वह अंतरराष्ट्रीय लेनदेन (international payments) को सपोर्ट करता है या नहीं। दूसरा ऑप्शन QNB के नेटवर्क से जुड़े स्टोर्स पर UPI QR कोड ढूंढें। तीसरा ऑप्शन अपने ऐप से QR कोड स्कैन करें, राशि दर्ज करें और UPI PIN डालकर भुगतान करें। फिर आपका भुगतान रियल-टाइम में तुरंत कन्फर्म हो जाएगा।




