2023 Hyundai Venue: रिसेंटली इंडियन कार मार्केट में हुंडई कंपनी ने अपनी नई 2023 वेन्यू को लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 10.32 लाख रुपए से शुरू है। इस नए वर्जन में कंपनी ने मैनुअल ट्रांसमिशन को गाड़ी में वापस लाया है टर्बो पैट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ।
2023 Hyundai Venue: iMT वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया
अब ऐसी रिपोर्ट सामने निकल कर आ रही है कि कंपनी ने इस गाड़ी के iMT वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। इस वेरिएंट में 3 वेरिएंट इससे पहले ऑफर किए जाते थे, पहला S (O) 1.0 टर्बो, दूसरा SX(O) 1.0 टर्बो और तीसरा SX(O) 1.0 टर्बो डुएल टोन वेरिएंट, अब यह वैरिएंट सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल है।
सेगमेंट फर्स्ट ADAS टेक्नोलॉजी वाला सेफ्टी फीचर
2023 हुंडई वेन्यू सबकॉन्पैक्ट सेगमेंट वाली पहली ऐसी SUV गाड़ी है, जिसमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी कि ADAS टेक्नोलॉजी वाला सेफ्टी फीचर दिया गया है और साथ ही में इसमें फॉरवर्ड कॉलेजन वार्निंग वाला फीचर दिया गया है कार पेडेस्ट्रियन और साइकिल के लिए।
कीमत 7.77 लाख रुपए से शुरू होती है
गाड़ी की कीमत 7.77 लाख रुपए से शुरू होती है बेस वेरिएंट के लिए और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.48 लाख रुपए से शुरू होती है। गाड़ी में 998cc से लेकर 1493cc का इंजन दिया गया है। यह गाड़ी फाइव सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है और यह SUV डीजल और पेट्रोल फ्यूल टाइप में कंपनी की तरफ से ऑफर की जाती है।