पूरी खबर एक नजर,
- करोड़ों का पेमेंट आ गया अकाउंट में
- पैसा लेकर भागा कर्मचारी
हजारों के बजाए करोड़ों का पेमेंट आ गया
सोचिए अगर आपकी कंपनी आपको हजारों के बजाए करोड़ों का पेमेंट आपके अकाउंट में कर दे तो आप क्या करेंगे ? ईमानदारी के साथ उस पैसे को वापस दे देंगे या वहां लेकर भाग जायेंगे जहां से आपको ढूंढना मुश्किल हो। ऐसा ही हुआ है एक कर्मचारी के साथ जिसकी अकाउंट में हजारों के बजाय करोड़ों रुपए आ गए।
बता दें कि कंपनी के द्वारा उसे जितना पगार मिलता था उसका 286 गुना अधिक उसके अकाउंट में कंपनी ने ट्रांसफर कर दिया। पहले तो कर्मचारी को इस बात का बिल्कुल यकीन नहीं हुआ। वह बार बार अपना अकाउंट बैलेंस चेक करता रहा।
कंपनी को पैसे लौटाने का वादा किया था
कंपनी ने जब इस बाबत उससे पूछा तो उसने ईमानदारी की राह पर चलते हुए पैसे लौटाने का वादा कर दिया। यह घटना चिली की है जहां कंपनी ने गलती से एक कर्मचारी अकाउंट में 43 हजार रुपये की जगह करीब 1.42 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में भेज दिया। बाद में मैनेजमेंट के रिकॉर्ड चेक करने के बाद यह बात सामने आई।
कंपनी से रिजायन कर भाग गया
कर्मचारी ने कहा कि वह बैंक जाकर सब कुछ ठीक कर देगा। लेकिन उसने कंपनी से रिजायन कर दिया और पैसे लेकर चंपत हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शुरुवात में कंपनी उसके लौटने का इंतजार कर रही थी लेकिन अब इस मामले में कंपनी को कानून की मदद लेनी ही पड़ेगी।