दुबई में एक कोर्ट ने हाल ही में चोरी के एक मामले पर सुनवाई करते हुए अपराधी को 6 महीने की सजा सुनाई है। दरअसल पकड़े गए व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपने मालिक के घर पर Dh620,000 की घड़ियाँ चोरी की है।
गौरतलब है कि 36 वर्षीय कुक एशिया का रहने वाला था और दुबई में एक फुटबॉलर के घर पर बतौर कुक काम करता था। दुबई कोर्ट ऑफ फ़र्स्ट इंस्टेंस शो के रिकॉर्ड्स के मुताबिक उस पर Dh30,000 के कई कीमती सामान भी चुराने का आरोप लगा था। इस दौरान सजा के तौर पर कोर्ट ने ना सिर्फ उसे 6 महीने की जेल की सजा सुनाई, बल्कि साथ ही जेल से बाहर निकलने के लिए उसे 650,000 रूपये का जुर्माना भी देना होगा।
इस मामले पर खुद फुटबॉलर ने कुक पर चोरी का आरोप लगाया था। उसका कहना है कि जिस दौरान यह चोरी का मामला हुआ उस समय एक लौता कुक ही था जो उसके कमरे में आया था। इसके बाद उसने खुद पुलिस को चोरी की सूचना दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कुक से पूछताछ की। वहीं जांच पड़ताल में कुछ के फिंगर प्रिंट मौके पर मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी।
एक नजर पूरी खबर
- दुबई कोर्ट ने चोरी को सुनाई की 6 महीने सजा
- फुटबॉलर के घर से Dh620,000 की घड़ियाँ हुई चोरी
- घर में बतौर कुक करता था काम
GulfHindi.com