एक नजर पूरी खबर

  • कोरोनाबंदी के बीच शुरू हुआ हज
  • आज हुई पहली हज, मात्र 10 हजार लोगों को मिली हज की इजाजत
  • हज से वापसी के बाद कराना होगा कोरोना टेस्ट

Haj 2020 Handful of pilgrims this year

कोरोना संकट के कारण सऊदी अरब ने इस बार हज यात्रा के लिए बहुत कम लोगों को इजाज़त दी है। हालाकि बंदी के बावजूद हज शुरू कर दिया गया है।  सऊदी अरब ने महामारी रोकने की कोशिशों के मद्देनज़र विदेशों से आने वाले मुसलमानों के मक्का जाने पर पाबंदी लगा दी है।

गौरतलब है की दूसरे देशों के केवल उन्हीं नागरिकों को हज करने की इजाज़त दी गई है, जो पहले से ही सऊदी अरब में रह रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों को इस साल हज करने की इजाज़त मिली है, बीते सप्ताहांत मक्का पहुंचने पर उनकी कोरोना जांच की गई और टेम्प्रेचर लिया गया। एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रद्धालुओं को हज यात्रा से पहले और हज यात्रा के बाद अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा।

Haj Pilgrimage 2020 To Allow Only 1,000 Saudi Residents This Year ...

बता दे सामान्य तौर पर हज यात्रा में तक़रीबन 20 लाख मुसलमान शरीक होते हैं, लेकिन इस साल उम्मीद की जा रही है कि दस हज़ार लोग ही हज कर पाएंगे।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment