कोरोना पर काबू पाने के लिए बहुत सारे जुर्माने लगाएं थे
पूरी दुनिया की तरह संयुक्त अरब ने भी कोरोना पर काबू पाने के लिए बहुत सारे जुर्माने लगाएं थे। जिसमे नियमों के उल्लंघन पर Dh500 से लेकर Dh50,000 तक का जुर्माना देना पड़ता है। लेकिन इसी के साथ उन्हें इसके खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराने का भी हक़ दिया गया था, ताकि अगर उनके साथ किसी तरह की ज्यादती हुई है तो वह अपनी बात सामने रख सकें।
आपको पर्सनल डिटेल, जुर्माने की डिटेल और शिकायत का कारण बताना होगा
बता दें कि इस बाबत UAE Public Prosecution को 2020 में 84,253 शिकायतें मिली। लोगों को public prosecution app या www.pp.gov.ae के जरिए अपनी बात रखने की अपील की गई थी। कोरोना से जुड़े जुर्माने के खिलाफ आप आसानी से शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं। इसके लिए आपको पर्सनल डिटेल, जुर्माने की डिटेल और शिकायत का कारण बताना होगा।