चौबीस घंटे में 5,628 नए संक्रमण
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 14 जनवरी को पिछले चौबीस घंटे में 5,628 नए संक्रमण पाए गए हैं। 3,511 मरीज ठीक हुए हैं और 2 मरीजों की मृत्यु हुई है। वहीं 165,206 टेस्ट किए गए हैं।

सऊदी में कुल 604,672 संक्रमित पाए गए
अब तक कुल 604,672 टीके दिए गए हैं। मंत्रालय ने सभी से वैक्सीन लेने की अपील की गई है। अब बच्चों को भी वैक्सीन देना शुरू हो गया है। कुल 558,546 संक्रमित पाए गए हैं और 8,903 संक्रमितों की मृत्यु हुई है। 37,223 एक्टिव मामले हैं।



