टीकाकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है
UAE में कोरोना को कम करने के लिए तमाम उपाय अपनाएं जा रहे हैं। इसीलिए टीकाकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सभी निवासियों और प्रवासियों टीका लेने की अपील की गई है। पिछले 24 घंटे में 32,479 doses दिए गए हैं।
अब तक 9.03 million डोज दिया जा चुका है
Ministry of Health and Prevention (MoHAP) ने बताया कि अब तक 9.03 million डोज दिया जा चुका है। Dubai Health Authority (DHA) ने रमजान के दौरान टीकाकरण सेंटर में समय सारणी को अपडेट किया है। कहा गया है कि रमजान के आखिरी 10 दिन केवल morning slot में ही खोला जाएगा।
टीका बाँटने के दौरान गरीब और अमीर देशों में काफी फ़र्क़ किया जा रहा है
इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि टीका बाँटने के दौरान गरीब और अमीर देशों में काफी फ़र्क़ किया जा रहा है। जो समाज के लिए काफी हानिकारक है। कांफ्रेंस के दौरान यह बात कही गई है। टिका का वैश्विक स्तर पर बंटवारे में काफी फर्क देखने को मिला है।