कोरोना ने अपना नया नया रुप दिखाकर लोगों को फिर से परेशानी में डाल दिया है
कोरोना वायरस को 1 साल से भी ज्यादा हो गए हैं। कुछ महीने पहले तक लोगों को उम्मीद थी कि कोरोना वैक्सीन अा जाने के बाद कोरोना पर काबू पा लिया जाएगा। लेकिन कोरोना ने अपना नया नया रुप दिखाकर लोगों को फिर से परेशानी में डाल दिया है।
कोरोना के 868 नए मामले मिलें
यूएस, ब्राजील और अफ्रीका के बाद अब कनाडा में भी कोरोना अपना कहर मचाने लगा। बुधवार को Canada के Public Health Agency ने बयान जारी कर बताया है कि मंगल वार को कोरोना के 868 नए मामले मिलें। कोरोना का नया रूप अब लोगों को डराने लगा है।
वेरिएंट अब चिंता का विषय बन गए हैं
तेजी से फैलने वाले वेरिएंट अब चिंता का विषय बन गए हैं। Canada में वेरिएंट के मामले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है लेकिन कोरोना के कुल मामले में कमी दर्ज की गई है।