एक नजर पूरी खबर

  • कुवैत में हटाया गया कोरोनावायरस कर्फ्यू
  • सरकार ने जारी कई प्रतिबंधों के साथ खोला लॉकडाउन
  • शादियों, दावतों और अंतिम संस्कारों सहित पार्टियों पर प्रतिबंध

kuwait lockdown update

कुवैत के राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू को रविवार, 30 अगस्त, 2020 को हटा दिया जाएगा। इस बात की सूचना राज्य समाचार एजेंसी KUNA ने साझा करते हुए बताया है कि आगामी 30 अगस्त को लॉकडाउन खत्म कर दिया जायेगास लेकिन कई एहतियाती नियम अब भी लागू रहेंगे।

Kuwait

बता दे सरकार ने गुरुवार शाम को घोषणा की कि कर्फ्यू समाप्त होने के बाद भी कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के तहत कई नियम लागू रहेंगे। जैसे-शादियों, दावतों और अंतिम संस्कारों सहित पार्टियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। इसके साथ ही ज्यादा संख्या में लोगों का एकजुट होने पर भी रोक जारी रहेगी।

 

मालूम हो कि कुवैत में गुरुवार को कोरना के 622 नए मामलों की पुष्टी हुई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या को 78,767 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 509 हो गई है। वहीं 7616 लोग ठीक भी हो चुके हैं।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment