Businesses, schools, theatres और sports facilities सब बन्द
बढ़ते कोरोना के मद्देनजर ईरान ने अधिकतर क्षेत्रों में 10 दिन का lockdown लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Alireza Raisi ने बताया कि 31 में से 23 provinces पर इसका प्रभाव पड़ेगा। Businesses, schools, theatres और sports facilities को बंद करा दिया गया है और एक जगह भीड़ भाड़ इकट्ठा करने पर पाबंदी लगा दी गई है।
अब देश कोरोना के चौथे दौर में प्रवेश कर चुका है
खासकर रमजान के दौरान इस बात का ख्याल रखना बहुत जरूरी होगा। राष्ट्रपति Hassan Rouhani ने बताया कि अब देश कोरोना के चौथे दौर में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि UK में पाए गए वेरिएंट ने इरान में तहलका मचाया है।
टीका ले चुके लोगों से भी नियमों का पालन करने की अपील
सभी लोगों से नियमों का पालन करने और सचेत रहने की अपील की गई है। कोरोना टीका अभियान भी बहुत ही धीमे चल रहा है जिसके कारण और परेशानियां बढ़ गई हैं। कोरोना का टीका ले चुके लोगों से भी नियमों का पालन करने की अपील की गई है।