एक नजर पूरी खबर
- कत्तर में 211 नए कोरोना के मामले दर्ज
- स्वास्थ्य विभाग ने कहा 234 लोगों ने ठीक होकर की घर वापसी
- आज 5,774 लोगों की हुई कोरोना जांच
खाड़ी देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैंष इसी कड़ी में आज कतर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मौजूदा आंकड़ों पर चर्चा करते हुए बताया कि, 29 अगस्त को कोविड-19 कोरोनावायरस के 211 नए मामलों की पुष्टी की गई है। इसके साथ ही 234 लोगों ने महामारी को मात देकर घर वापसी की है। खुशी की बात यह रही कि आज देश में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत दर्ज नहीं की गई है।
آخر مستجدات فيروس كورونا في قطر
Latest update on Coronavirus in Qatar#سلامتك_هي_سلامتي #YourSafetyIsMySafety pic.twitter.com/cxKzJ7kxIo— وزارة الصحة العامة (@MOPHQatar) August 29, 2020
वहीं नए मामलों के सामने आने के बाद देश में महामारी को मात देकर ठीक होने वालों का आंकड़ा 115,251 गो गया है, जबकि 196 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
बता दे पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 5,774 लोगों का परीक्षण किया गया, जो कुल 620,128 हो गए।
बता दे अब देश में 2,960 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 413 तीव्र अस्पताल देखभाल में हैं।GulfHindi.com