प्रस्थान के 4 घंटे पहले rapid PCR test करवाना है जरूरी

भारतीयों को चुनिंदा शर्तों के साथ यूएई जाने की अनुमति मिल चुकी है। इन्हीं में से एक है प्रस्थान के 4 घंटे पहले rapid PCR test करवाना। यह टेस्ट रिपोर्ट यात्रा के लिए नेगेटिव होना जरूरी है।

यह काफी सिर दर्द वाला काम है

कहने में यह बहुत आसान लगता है कि प्रस्थान के 4 घंटे पहले rapid PCR test करवाना है, हो जाएगा। लेकिन यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार यह काफी सिर दर्द वाला काम है। New Delhi’s Indira Gandhi International Airport (IGIA) पर तो टेस्टिंग सेवा ढूंढने में ही काफी समय चला जाता है।

लाइन में खड़े रहना यात्रियों को रुला कर रख देता है

फिर थक कर जब यात्री वहां पहुंचता है तो बाकी कसर टेस्ट की कीमत सुनकर पूरी हो जाती है। जी हां, रैपिड पीसीआर टेस्ट की कीमत Dh250 है और उसके बाद फिर लाइन में खड़े रहना यात्रियों को रुला कर रख देता है।

New rules issued at Sharjah Airport and Abu Dhabi Airport

कितने लोग तो एयरपोर्ट पर इतने पैसे लेकर भी नहीं जाते हैं

बताते चलें कि कितने लोग तो एयरपोर्ट पर इतने पैसे लेकर भी नहीं जाते हैं। वहीं केरल में भी Dh125 और Mumbai में Dh225 लग रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि वह ऐसी स्थिति में अपने दोस्तों से पैसे लेकर यात्रा कर रहे हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में सुधार होना चाहिए।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment