Twitter: दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर के CEO Elon Musk ने आखिरकार CEO के पोजीशन से स्टेप डाउन करने की सोच ली है और उन्होंने ट्विटर के नए CEO को हायर किया है जो आने वाले 6 हफ्तों के अंदर ट्विटर को ज्वाइन करेगी, लेकिन Elon Musk ने टि्वटर के अपकमिंग CEO के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन Elon Musk ने कहा है कि ट्विटर के अंदर अब जो Elon का रोल होगा वह एग्जीक्यूटिव चेयर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर (CTO) का होगा।
Twitter New CEO Elon Musk Tweet
Elon Musk ने खुद इसके बारे में ट्विटर पर ट्वीट करके कहा कि “यह अनाउंसमेंट करने के लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं कि मैंने एक्स/टि्वटर के लिए नए CEO को हायर किया है और ट्विटर का नया CEO 6 सप्ताह के अंदर ट्विटर को ज्वाइन करेगा” और ट्विटर के अंदर अब मेरा रोल एग्जीक्यूटिव चेयर और CTO सॉफ्टवेयर और sysops की देखरेख करने वाले कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में ट्रांसिट होगा।
यह भी देखें: Indian Smart Wearables मार्केट में, पहले क्वार्टर (Q1) में हुआ 80.1% का शिपमेंट इनक्रीस: IDC रिपोर्ट
Elon Musk CEO Poll
Elon Musk का टि्वटर के CEO पोजीशन से इस्तीफा देने वाले का जो फैसला था वह अचानक नहीं आया था, साल 2022 के दिसंबर वाले महीने में Elon Musk ने ट्विटर पर एक पब्लिक पोल ट्वीट किया था, जहां उन्होंने Users से यह पूछा था कि, क्या उन्हें टि्वटर के CEO से स्टेप डाउन करना चाहिए या नहीं और 57.5% वोटर ने Elon Musk को CEO के पोजीशन छोड़ने के फेवर में वोट करा था।
Should I step down as head of Twitter? I will abide by the results of this poll.
— Elon Musk (@elonmusk) December 18, 2022
New CEO Linda Yaccarino?
अब ऐसी रिपोर्ट से निकल कर आ रही है कि ट्विटर की अपकमिंग CEO Linda Yaccarino हो सकती है, प्रेजेंटली लिंडा ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप कंपनी में चेयरमैन के पोजीशन पर कार्यरत है और वह इस कंपनी से साल 2011 से जुड़ी हुई है और वह मीडिया इंडस्ट्री से भी लंबे समय से जुड़ी हुई है और वह अपने पास्ट एक्सपीरियंस की वजह से ट्विटर में एक अच्छी CEO का रोल निभा सकती है।