भारतीय दूतावास ने भारत के लिए खुशखबरी सुनाया

Muscat में भारतीय दूतावास ने भारत के लिए खुशखबरी सामने लाई है। अब Covaxin Covid-19 vaccine लेने वाले भारतीय नागरिकों को भी ओमान में प्रवेश की अनुमति होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि ओमान सरकार ने अब COVAXIN को मान्यता प्राप्त वैक्सीन की लिस्ट में शामिल कर लिया है।

इन्हें ओमान में बिना quarantine हुए प्रवेश की अनुमति होगी

बताते चलें कि जिन्होंने भी प्रस्थान के 14 दिन पहले COVAXIN का दोनों डोज ले लिया होगा उसे ओमान में बिना quarantine हुए प्रवेश की अनुमति होगी।COVID-19 से बाकी सभी नियम पहले की तरह लागू रहेंगे।

AstraZeneca/Covishield लेने वाले भारतीयों को पहले ही ओमान में प्रवेश की अनुमति है

AstraZeneca/Covishield लेने वाले भारतीयों को पहले ही ओमान में प्रवेश की अनुमति दी जा चुकी है। अब COVAXIN के डोज को पूरा करने वाले भारतीयों को भी ओमान में प्रवेश की अनुमति होगी। बहुत सारे भारतीय जिन्होंने COVAXIN लिया था, उनके लिए यह खुशखबरी काफी मायने रखती है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.