सऊदी अरब में 11 जुलाई, शनिवार की कोरोना वायरस (covid 19 Update Saudi Arabia)की रिपोर्ट जारी कर दी गई है।  सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी COVID-19 रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के संक्रमण से 30 लोगों की मौत  हो गई हैं। इससे पहले शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने 51 मौतों की जानकारी दी गई थी।

 

इसके अलावा शनिवार को 2,994 नए मामले((New Corona Cases)  मिले हैं।  जोकि शुक्रवार से कम है। शुक्रवार को 3,159 नए कोरोना वायरस के मामलें सामने आये थे। वहीं आज सऊदी में 2,370 मरीजों ने Recover किया है। रिकवरी का आंकड़ा भी कल से बेहतर है। कल 1,930 कोरोना वायरस मरीजों की रिकवरी(Recovered) रिपोर्ट सामने आई थी।

आज के आंकड़ों के साथ सऊदी  किंगडम में कुल मौतें 2,130 हो गई हैं। जबकि कुल रिकवरी की संख्या 165,756  और कुल मामलों की संख्या 229,480  हो गई हैं।

 

 

सबसे ज्यादा संक्रमण के नए मामले रियाद में 285 दर्ज किए गए, इसके बाद अल हफौफ में 226, जेद्दा में 221 और अल मोबार्राज में 158, दम्मम में 211 नए मामले दर्ज किए। जबकि तैफ में 152 नए संक्रमण और मक्का में 88 नए मामलों की सूचना दी गई है ।

मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में राज्य में 46,842 नए कोरोना टेस्ट किये गए हैं। जयदतर मौतें प्रवासी कामगारों की हुई हैं.

GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment