179 में से 125 यात्री COVID-19 संक्रमित पाए गए
गुरूवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर हुई घटना COVID-19 के भयंकर होते रूप को दर्शाती है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि इटली के मिलान से आई international chartered flight में 179 में से 125 यात्री COVID-19 संक्रमित पाए गए हैं। एयरपोर्ट पर mandatory COVID test की व्यवस्था है जिसके बाद यह COVID बम फूटा है।

पीड़ितों के पीरोजनों ने इसपर नाराजगी व्यक्त किया
अब एयरपोर्ट के अधिकारी लोकल अधिकारियों के साथ मिलकर सभी को अलग अलग quarantine centres में पहुंचाने में जुट गए हैं। हालांकि पीड़ितों के पीरोजनों ने इसपर नाराजगी व्यक्त किया है।



