एक नजर पूरी खबर
- Qatar में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का साया
- एक दिन में सामने आए कोरोना के 212 नए मामले
- 24 घंटे में महामारी से एक की मौत, 216 लोग हुए ठीक
कतर ने आज कोरोनोवायरस के 212 नए मामले सामने आए है। ऐसे में नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 118,575 हो गई है।
آخر مستجدات فيروس كورونا في قطر
— وزارة الصحة العامة (@MOPHQatar) September 2, 2020
Latest update on Coronavirus in Qatar#سلامتك_هي_سلامتي #YourSafetyIsMySafety pic.twitter.com/mWMwIDH9mn
लोक स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को घोषित नवीनतम कोरोनवायरस अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान वायरस के कारण एक और संक्रमित की मौत हो गई है। इसी के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या 199 हो गई है।
वहीं आज 216 संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक गए है। इसके साथ कोरोना को मात देने वालों की संख्या 116,111 हो गई हैं। ऐसे में अब देश में 2,896 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 382 गंभीर और 60 गंभीर रूप से बीमार रोगी हैं, जिन्हे खास तौर पर अलग से देखभाल में रखा गया है।