लोकल मीडिया से एक अहम जानकारी सामने आ रही है
कुवैत के प्रधानमंत्री Sheikh Sabah Khaled Al-Hamad Al-Sabah ने घोषणा की है कि अब कुवैत में सामान्य जीवन यापन किया जाएगा। कुवैती सरकार ने अब कोरो ना वायरस से जुड़े नियमों में छूट प्रदान करने का फैसला लिया है। सोमवार को मीटिंग के दौरान मंत्रालय ने बताया कि पूरी क्षमता के साथ एयरपोर्ट को भी चलाने की अनुमति दे दी गई है।
वहीं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि इस दिन के लिए बहुत पहले से ही मेहनत शुरू कर दिया गया था। 24 अक्टूबर 2021, से Kuwait International Airport को पूरी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दे दी गई है। इस फ़ैसले से प्रवासियों के आने जाने में हो रही दिक़्क़त ख़त्म हो जाएगी.
मस्जिद में सामाजिक दूरी के पालन की भी जरूरत नहीं है
इतना ही नहीं सभी देशों के लोगों को वीजा देने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। मस्जिद में सामाजिक दूरी के पालन की भी जरूरत नहीं है।