चेतावनी भी दी जा रही है

रविवार को Dubai Municipality ने शुरुवाती सितम्बर से लेकर अक्टूबर के मध्य तक कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में लगभग 25 खाद्य अनुष्ठानो और कम्पनियों पर जुर्माने के साथ ताला लगा दिया है। साथ ही 1,579 food outlets को चेतावनी भी दी गयी और 2 fitness centres, 2 massage centres और एक salon को भी बंद कर दिया गया है।

स्तिथि में सुधार की शर्त पर उन्हें वापस खोल दिया जायेगा

Sultan Al Tahir, head of Food Inspection Section ने कहा कि पिछले महीने के मुकाबले इस महीने नियमो के उल्लंघन करने की स्तिथि में काफी सुधार आया है।
बता दें कि social distancing का पालन न करना, खाना बनाते वक़्त मास्क और ग्लव्स का उपयोग न करना जैसे नियमो का उल्लंघन देखने में ज्यादा आया है।

 

 

साथ ही यह भी कहा गया है कि प्रतिष्ठानों पर तत्कालीन ताला लगाया गया है, स्तिथि में सुधार की शर्त पर उन्हें वापस खोल दिया जायेगा।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment