Dr. Tawfiq Al Rabiah ने भी कोरोना का टिका लिया

गुरुवार सुबह The first Saudi citizens को coronavirus vaccine दिया गया। Ministry of Health के ट्वीट के अनुसार सऊदी के हेल्थ मिनिस्टर Dr. Tawfiq Al Rabiah ने भी कोरोना का टिका लिया।

पहली थोक बुधवार सुबह आई थी

बताते चलें कि सऊदी में कोरोना वैक्सीन की पहली थोक बुधवार सुबह आई थी और लोगों को मुफ्त में देने की बात कही गई थी। पहले चरण में 65 वर्ष से ऊपर के लोग, पुराने बीमारी से ग्रसित लोग और हाई रिस्क वालों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।

“Sehaty” पर 100,000 से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं

50 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी और बाकि बचे लोगों को तीसरे चरण में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। बताते दें कि “Sehaty” नामक ऑनलाइन ऍप पर कोरोना वैक्सीन के लिए लगभग 100,000 से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment