एक और COVID-19 vaccine को मान्यता दिया गया
Bahrain में एक और COVID-19 vaccine को मान्यता दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार Covaxin को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए अनुमति दे दी गई है।
भारत के ऐसे यात्रियों को 10 दिन के आवश्यक quarantine में नहीं रहना होगा
बताते चलें कि दूतावास ने बताया है कि भारत से Bahrain जाने वाले यात्रियों को WHO के द्वारा मान्यता प्राप्त COVID vaccination certificates जिसपर QR कोड होना चाहिए। ऐसे यात्रियों को 10 दिन के आवश्यक quarantine में नहीं रहना होगा। Canada, the US, Australia, Spain, the United Kingdom, France, Germany, Belgium, Russia, और Switzerland जैसे देशों ने भारत में बने वैक्सीन को मान्यता दे दी गई है।