चुनिंदा वर्गों को कोरोना वायरस वैक्सीन दिया जा रहा है
संयुक्त अरब अमीरात में अब ज्यादातर टीकाकरण केंद्रों पर बिना अपॉइंटमेंट के ही कुछ चुनिंदा वर्गों को कोरोना वायरस वैक्सीन दिया जा रहा है। Federal Authority for Identity and Citizenship (ICA) ने इस बात की घोषणा की है।
इन वर्गों में कौन लोग हैं शामिल?
UAE nationals और उनके कामगार, senior citizens, 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक, शिक्षा और स्वास्थ्य जगत में काम करने वाले लोग। Ministry of Health and Prevention (MoHAP) सोमवार को यूएई में कोरोना वायरस वैक्सीन के 29,480 डोज दिए गए हैं।
वहीं federal government के कर्मचारियों को हर दो दिन पर पीसीआर टेस्ट करने की अनुमति दी गई है।