संयुक्त अरब अमीरात के Ajman में अथॉरिटी ने सारे लोगों को वार्निंग दिया है कि वह कोरोनावायरस के मध्य नजर बनाए गए कानूनों का सख्ती से पालन करें अन्यथा उनके ऊपर 3000 दिरहम तक के फाइन लगाए जाएंगे.
कोरोनावायरस के दूसरे चरण के मद्देनजर संयुक्त अरब अमीरात कई प्रकार के नए प्रोटोकॉल लगाना शुरू कर दिया है और इसी दरमियान संयुक्त अरब अमीरात के अलग-अलग अथॉरिटी ने लोगों को सलाह दी है कि वह बिना मांस के ना निकले और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग को कम करें.
इसके लिए पुलिस की पेट्रोलिंग यूनिट को बहाल कर दिया गया है जो इन सब के ऊपर मायना कर रही हैं. अब तक कई उल्लंघन करने वालों को जुर्माना लगाया जा चुका है जिसमें अधिकांश बिना mask पहने हुए लोग शामिल हैं.
बहुत सारे इलाकों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही है जिसमें खासतौर पर शॉपिंग मॉल या अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके या सार्वजनिक स्थान शामिल है.GulfHindi.com


