सीपी और Gurugram का सफर कुछ ही मिनटों में हो जायेगा पूरा
दिल्ली के Connaught Place से हरियाणा के Gurugram का सफर अब कुछ मिनटों में पूरा हो जाएगा। InterGlobe Enterprises कम्पनी के द्वारा all-electric air taxi service को भारत में लॉन्च करने की बात कही गई है जिसके आ जाने के बाद दोनों स्थानों के बीच की दूरी की कुछ ही मिनटों में सिमट कर रह जाएगी।
दोनों स्थानों के बीच मात्र 7 मिनट में कर सकेंगे यात्रा
बताते चलें कि दोनों स्थानों के बीच की दूरी 27 किलोमीटर है। अगर कोई यात्री कार से यात्रा करता है तो उसे करीब 90 मिनट लगते हैं। लेकिन एयर टैक्सी सर्विस शुरू हो जाने के बाद यह दूरी मात्र 7 मिनट में पूरी की जा सकेगी। कंपनी के अनुसार यह ऑपरेशन वर्ष 2026 से शुरू होने वाला है। एक प्लेन की कीमत $1 billion होगी।
इस सफर के लिए कितना चुकाना होगा शुल्क?
Archer Aviation executives के द्वारा बताया गया है कि Connaught Place से Gurugram के लिए कंपनी के five-seater eVTOL एयरक्राफ्ट के सफर के लिए यात्री की 2 से 3 हज़ार रुपए का भुगतान करना होगा।