ChatGPT: OpenAI कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सैम ऑल्टमैन, अपनी इंडिया विजिट के दूसरे दिन थर्सडे को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, Sam Altman आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में रिवॉल्यूशन लाने में टॉप पर है, जो साल 2022 में नवंबर से शुरू हुई थी, जब OpenAI कंपनी ने ChatGPT को पब्लिकली रिवील करने का फैसला लिया था।
ChatGPT बनाने वाले Sam Altman ने भारत के बारे में क्या कहा
Sam Altman अपने इस टूर के दूसरे दिन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी कि IIT को भी विजिट करेंगे, Sam Altman ने यह भी दावा किया है कि “दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रेगुलेशन में भारत देश की बड़ी भूमिका है” और उन्होंने कहा कि “G20 आ रहा है और भारत एक बड़ा रोल निभा सकता है ग्लोबल कन्वर्सेशन में इस टाइप के रेगुलेशन के बारे में।
नेशनल टेक और नेशनल एसेट
OpenAI कंपनी के CEO ने भारत के बारे में और कहते हुए आगे कहा कि “इंडिया ने नेशनल टेक्नोलॉजी और नेशनल एसेट्स के मामले में जो किया है वह सुपर इंप्रेसिव है” “लेकिन गवर्मेंट ऑफ इंडिया को यह पता लगाने पर ध्यान देना चाहिए कि वह इस टेक्निक को और सर्विस में इंटीग्रेट कर सके” “हम सभी गवर्मेंट सर्विस को बैटर बनाने के लिए लैंग्वेज लर्निंग मॉडल (LLMs) को यूज करना शुरू कर देंगे”