3 सितंबर (बुधवार) को हुई GST काउंसिल की 56वीं बैठक करीब 10 घंटे चली। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और 31 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्री शामिल हुए। बैठक में कई बड़े सुधारों पर सहमति बनी, जो 22 सितंबर (नवरात्रि का पहला दिन) से लागू होंगे। हालांकि तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों पर नए नियम बाद में लागू होंगे। इन सुधारों से कई चीज़ें सस्ती होंगी, लेकिन IPL फैंस के लिए स्टेडियम में मैच देखना अब ज्यादा महंगा हो जाएगा।
क्यों बढ़ गए IPL टिकट दाम?
सरकार ने IPL टिकटों पर GST 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया है। दरअसल, नई टैक्स व्यवस्था में IPL को एक लक्ज़री प्रोडक्ट माना गया है, ठीक उसी तरह जैसे तंबाकू उत्पाद और बेटिंग सेवाओं को रखा गया है।
अब कितना बढ़ेगा टिकट दाम?
-
₹1000 का टिकट → पहले ₹1280, अब ₹1400
-
₹500 का टिकट → अब ₹700
-
₹2000 का टिकट → अब ₹2800
-
₹1500 का टिकट → पहले ₹1920, अब ₹2100
-
₹2500 का टिकट → पहले ₹3200, अब ₹3500
यानि फैमिली या ग्रुप में टिकट बुक करने वालों के लिए खर्च काफी बढ़ जाएगा।
ध्यान रहे – यह बढ़ी हुई दर सिर्फ IPL और अन्य हाई-एंड स्पोर्ट्स इवेंट्स पर लागू होगी। बाकी अंतरराष्ट्रीय या घरेलू मैचों पर पहले की तरह 18% GST ही लगेगा।




