जाने-माने दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी लॉन्ग टाईम गर्लफ्रैंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज ने हाल ही में सगाई की। बीते हफ्ते ही सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की। जॉर्जिना ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर इंगेजमेंट रिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा, हां, मैं सगाई कर रही हूं। इस जिंदगी में और सभी जिंदगी में।’ इस पोस्ट के सामने आते ही कपल को बधाई देने वाला का तांता लग गया।
सऊदी पत्रकार ने रोनाल्डो को गिफ्ट में भेजा ऊंट
अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना की सगाई के गिफ्ट की चर्चा चारों ओर हो रही है। कपल को ऐसा अनोखा गिफ्ट मिला है जो आज तक किसी सेलेब्स को नहीं मिला। सऊदी के मशहूर पत्रकार इब्राहिम अल फ़रयान ने कपल को सगाई के तोहफे के रूप में ऊंट भेजा है। पत्रकार इब्राहिम अल फ़रयान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस तोहफ़े का ऐलान करते हुए लिखा – “यह मेरी ओर से आपकी शादी पर भेंट है। इस खबर ने हम सबको खुशी दी है। आपका तोहफ़ा रियाद में आपका इंतज़ार करेगा। आपको और जॉर्जिना को ढेरों बधाइयां।”




