पूरी खबर एक नजर,
- एशियाई नागरिकता के तीन विदेशियों को गिरफ्तार किया गया
- 85 किलो क्रिस्टल ड्रग जब्त
तीन विदेशियों को गिरफ्तार किया गया
ओमान पुलिस ने South Al Sharqiyah Governorate में तीन विदेशियों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर ड्रग तस्करी का आरोप लगा है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों का सारा ड्रग जब्त कर दिया गया है।
बताते चलें कि पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि South Al Sharqiyah Governorate, की पुलिस, Directorate General for Combating Drugs and Psychotropic Substances और Special Task Forces Unit ने मिलकर Al Kamil और Al Wafi से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
85 किलो क्रिस्टल ड्रग जब्त किया गया
एशियाई नागरिकता के इन तीन लोगों के पास 85 किलो क्रिस्टल ड्रग जब्त किया गया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है। इसके अलावा पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को यह गलती नहीं करनी चाहिए।