1,000 रचनाकारों और कलाकारों को cultural visa दिया जाएगा

2019 में महामहिम Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, दुबई के शाषक ने cultural visa शुरू किया था। मंगलवार को Dubai Culture and Arts Authority ने उसी के तहत एक घोषणा की है। जिसमें कहा गया कि दुनिया भर से 1,000 रचनाकारों और कलाकारों को cultural visa दिया जाएगा।

46 देशों से 261 आवेदन भी आ चुके हैं

बता दें कि इसके लिए 46 देशों से 261 आवेदन भी आ चुके हैं। इसके जरिए दुनिया भर के बुद्धिजीवियों को आकर्षित किया जा रहा है ताकि वह संयुक्त अरब अमीरात के विकास में भागिदार बन सकें। अमीरात को खूबसूरत मुकाम तक पहुँचाने में कामयाब बन सकें। इससे इस सेक्टर में नौकरियों की भी भरमार होगी।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment