घर बैठे कमाने की तलाश करने वाले लोगों के लिए अलर्ट
आप अगर पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे हैं तो कभी न कभी मूवी रेटिंग कर बढ़ाई कमाई वाले प्रचार के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन यह जरूरी नहीं कि इस तरह के सारे काम वैध ही हो। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसमें गुजरात के एक कपल ने करोड़ रुपए गवां दिए हैं।
कैसे हुआ फ्रॉड?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल को टेलीग्राम पर एक मैसेज मिला था जिसमे घर बैठे कमाने का दावा किया गया था। इसके लिए उन्हें बस मूवी देखनी थी और उसे रेटिंग देना था। आरोपियों ने वादा किया कि ऐसा करके वह ₹2,500 से लेकर ₹5,000 कमा सकते हैं।
लेकिन उनसे कहा गया कि पहले मूवी देखने के लिए टिकट खरीदना होगा ताकि पता चल सके कि उन्होंने वाकई में मूवी देखी है और इसके बाद उन्हें रेटिंग देना होगा।
पीड़ितों को Bollywood, Hollywood, और south Indian movies को देखकर रेट करना होगा
इसके बाद कपल को यह सारी मूवी दिखाई गई थी। आरोपियों ने पीड़ित को ₹10,000 का कूपन दिया और फिर ₹99,000 भी कुछ दिन के बाद जमा कट दिए। धीरे धीरे ऐसा चलता रहा इसके बाद जब उन्होंने अपने पैसे निकालने की कोशिश की तो उनसे और टिकट खरीदने का सुझाव दिया गया। इसके बाद पीड़ितों ने ₹1.12 crore तक लगा दिए।
बाद में उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी की गई है जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई।