पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 10 दिन के अंदर गवां दिए 45 लाख रुपए
पार्ट टाइम वर्क के नाम पर काम तलाशने के नाम पर ठगी की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु में एक प्राईवेट कंपनी में काम करने वाले 36 वर्षीय पीड़ित के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित ने मात्र 10 दिन के अंदर ही अपने 45 लाख रुपए गवां दिए हैं।
कैसे हुआ फ्रॉड?
दरअसल, आरोपी को 22 मार्च को एक मैसेज आया था जिसमें उसे पार्ट टाइम जॉब के लिए जानकारी दी गई थी। मैसेज का जवाब देने के बाद एक महिला ने टेलीग्राम पर उससे संपर्क किया। इसके बाद उसका निजी जानकारी मांगी गई जैसे कि वोटर आईडी कार्ड। इसके बाद पीड़ित से कई अकाउंट बनवाएं गए और उससे निवेश करने के लिए कहा गया। निवेश पर उसे 20 से 30 फिसदी रिटर्न का वादा किया गया था।
धीरे धीरे उसने 45 लाख रुपए तक निवेश कर दिए। कई वेबसाइट पर वह अलग अलग अकाउंट बनाकर निवेश कर रहा था। बाद में जब उसने इतने रकम को जमा कर दिया इसके बाद उसे फ्रॉड का अंदेशा हुआ जिसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई।