तेजी से बढ़ रही हैं फ्रॉड की घटनाएं
तेजी से बढ़ रही साइबर फ्रॉड की घटनाएं चिंता का विषय है। लोगों को बेहद ही आसान तरीके से ठगा जा रहा है जिसके कारण मेहनत से कमाकर अकाउंट पैसे खाना करने वाले लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर से यूपी के अलीगढ़ से इसी तरह की यह घटना सामने आई है जहां महज कॉल उठाने से महिला के अकाउंट से 1 लाख रुपए कट गए।
क्या है मामला?
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली महिला को एक अनजान कॉल आया था जिसे रिसीव करने के बाद उनके अकाउंट से ₹100000 कट गए। महिला ने फोन पर किसी तरह के पर्सनल डिटेल नहीं दी थी इसके बावजूद भी केवल बातचीत के दौरान महिला का अकाउंट साफ कर लिया गया है।
महिला ने बताया कि एक अनजान नंबर से कॉल आया था जिसपर उनकी करीब 20 सेकेंड ही बात हुई थी। महिला पूछ रही थी कि कॉल करने वाला कौन व्यक्ति है। तभी उनके अकाउंट से 1 रुपए फिर 99999 रुपये कटने का मैसेज आया।
कैसे करें बचाव?
दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम एडवाइज, साइबर मामलों के एक्सपर्ट किसलय चौधरी ने इस मामले में बचाव का उपाय सुझाया है। उन्होंने कहा है कि जब भी आपके फोन पर अनजान नंबर से कॉल आए तो या देखेगी वह कॉल भारत से आई है या विदेश से।
उन्होंने बताया कि विदेशी ठग आसानी से बातचीत के दौरान ही कुछ ही सेकंड में फोन की फोन की सेटिंग का पता लगा लेते हैं। इसीलिए इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए विदेशी नंबरों से आने वाले कॉल को कभी रिसीव ना करें।
ध्यान रखे कि भारत का कंट्री कोड प्लस 91 है यानी कि अगर कोई व्यक्ति भारत के नंबर से कॉल करेगा तो उसके पहले प्लस 91 लिखा रहेगा। इसके अलावा अगर किसी भी दूसरे कोड वाले नंबर से फोन आता है तो उसे उठाने की गलती ना करें।