लोगों के साथ की जा रही है ठगी की कोशिश
Abu Dhabi Judicial Department ने लोगों को साइबर क्राइम के प्रति सावधान रहने की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया की मदद से लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। इवेंट्स में जाने के शौकीन हैं तो आपको यह जानना होगा कि इसका फायदा उठाकर आपके साथ ठगी की जा सकती है।
डिस्काउंट ऑफर का दिया जा रहा है लालच
दरअसल लोगों को डिस्काउंट ऑफर का लालच दिया जा रहा है और इसी के जरिए उनके साथ ठगी की जा रही है। डिस्काउंट का ऑफर देखकर उन्हें ऐसा लग रहा है कि यह काफी अच्छा साबित हो सकता है लेकिन डिपार्टमेंट ने उन्हें सावधान रहने की चेतावनी दी है।
डिपार्टमेंट ने जारी किया अलर्ट
आपको कोई भी मैसेज आए जिसमें कम कीमत पर टिकट देने की बात की जाए तो ऐसी स्थिति में आपको सावधान रहने की जरूरत है। कम कीमत का लालच देकर वह आपसे आपकी निजी जानकारी लेने के बाद ठगी कर सकते हैं।
ADJD ने घोषणा की है कि अगर आप किसी इवेंट का टिकट लेना चाहते हैं तो पंजीकृत वेबसाइट से ही टिकट लें। वरना पैसा बचाने के चक्कर में फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।